Jay Jay Jay Rashtriya Patake


Jay Jay Jay Rashtriya Patake

जय जय जय राष्ट्रीय पताके

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

जय जय जय राष्ट्रीय पताके
जय जय जय राष्ट्रीय निशान॥

रोम-रोम में जब तक बल हो
प्राणों में जब तक हलचल हो
तब तक माँ की ममता का हो उर में गर्व महान ॥१॥

जीवन का कण-कण देकर भी
जीवन का क्षण-क्षण देकर भी
उऋण न हो सकते हम जिससे यह उस माँ की शान ॥२॥

उच्च हिमालय या सागर भी
दावानल अथवा आँधी भी
बाधाएँ आएँ न रुकेगी यह भारत संतान ॥३॥

इसमें निज अभिमान छिपा है-
देश-प्रेम का मान छिपा है
कण्ठ-कण्ठ से मुखरित होवे इसका ही जयगान ॥४॥

अखिल विश्व में यह फहराये
विश्व-शान्ति का पाठ पढ़ाये
दुःख दीनता दूर भगा कर लाये शान्ति महान ॥५॥

Jay Jay Jay Rashtriya Patake
Jay Jay Jay Rashtriya Patake

Post a Comment

0 Comments