Dharmaveer Hum Karmaveer Hum


Dharmaveer Hum Karmaveer Hum

धर्मवीर हम कर्मवीर हम भारत की सन्तान

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

धर्मवीर हम कर्मवीर हम भारत की सन्तान
हमको है गौरव स्वदेश का हमे देश अभिमान ॥धृ॥
धर्म हमारा मानवता है प्रेम और सद्भाव
सत्य अहिन्सा के हम साधक गान्धी बुद्ध महान ॥१॥
कर्म हमारा मन्गलकारी जन मन का हितकारी
ध्येय हमारा प्रगति देश की मानव का उत्थान ॥२॥

Dharmaveer Hum Karmaveer Hum
Dharmaveer Hum Karmaveer Hum

Post a Comment

0 Comments